पूर्णिया (बिहार), 6 नवंबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को “चोरी” करने की कोशिश कर रही है। पूर्णिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने युवाओं और ‘जेन जेड’ (नए मतदाता वर्ग) से अपील की कि वे भाजपा और निर्वाचन आयोग की “वोट चोरी” की किसी भी कोशिश को नाकाम करें।
राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के चुनाव चोरी किए, लोकसभा चुनाव भी चोरी किया। अब ये लोग बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने महागठबंधन के वोटरों के नाम काट दिए हैं और फर्जी नाम जोड़ दिए हैं। पूरा दम लगाकर ये चुनाव चुराने पर तुले हैं।”
उन्होंने युवाओं से संविधान की रक्षा के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा, “बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र को बचाया जाए। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग वोट चोरी करने की कोशिश करें, तो आपको उन्हें रोकना होगा।”
राहुल गांधी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े पेश करते हुए दावा किया था कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव में लगभग 25 लाख फर्जी वोटों के जरिये चुनाव परिणाम प्रभावित किए गए। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था। हालांकि, आयोग के अधिकारियों ने उनके आरोपों को निराधार बताया।
पूर्णिया की सभा में गांधी ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को देश का मजदूर बना दिया है। राज्य की हालत यह है कि अस्पतालों में इलाज नहीं, मौतें होती हैं।”
राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि एक दिन ऐसा आए जब मोबाइल फोन पर ‘मेड इन चाइना’ नहीं, बल्कि ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो।”
कांग्रेस नेता ने सभा में महंगाई, किसानों की दिक्कतों और सामाजिक न्याय के मुद्दों को भी उठाया तथा कहा कि भाजपा की राजनीति देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी है।
