नई दिल्ली, 15 अक्टूबर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है।
दूसरी सूची के अनुसार, रामचंद्र प्रसाद हायाघाट से, छोटी कुमारी छपरा से और राकेश ओझा शाहपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रोसड़ा सीट से बीरेंद्र कुमार और अगिआंव सीट से महेश पासवान को मैदान में उतारा गया है।
रंजन कुमार को मुजफ्फरपुर और सुभाष सिंह को गोपालगंज से टिकट दिया गया है। इस सूची के साथ ही भाजपा अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
भाजपा ने मंगलवार को 71 नामों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर और वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
भाजपा द्वारा मैथिली ठाकुर जैसे सांस्कृतिक और युवा प्रभाव वाले चेहरे को मैदान में उतारना यह संकेत देता है कि पार्टी इस बार चुनावी रणनीति में युवाओं और नए चेहरों पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं, पूर्व पुलिस अधिकारी को टिकट देकर कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक छवि को भी साधने की कोशिश की गई है।
