भाजपा की राज्यसभा सीट जीत पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप

जम्मू, 25 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा की एक सीट पर उसकी जीत ने “वोट चोरी” के आरोपों को सही साबित कर दिया है।

राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने तीन सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने चौथी सीट पर कब्जा जमाया। यह जम्मू-कश्मीर के 2019 में केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हुआ राज्यसभा चुनाव था।

चौधरी ने उधमपुर में संवाददाताओं से कहा, “लोगों को अब यकीन हो गया है कि भाजपा वोट चोरी में शामिल है। पहले कहा जाता था कि वे वोट खरीदते हैं, लेकिन अब यह खुलकर साबित हो गया है।” उन्होंने कहा कि भाजपा के पास केवल 28 विधायक हैं, लेकिन उसके उम्मीदवार को 32 वोट मिले, “तो सवाल उठता है कि ये चार अतिरिक्त वोट कहां से आए?”

विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस, ने भी भाजपा और निर्वाचन आयोग पर चुनाव में मिलीभगत कर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हम सरकार से बाहर रहना पसंद करेंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। हमें चारों सीटें जीतनी थीं, लेकिन कुछ गद्दारों ने धोखा दिया।”

उन्होंने बताया कि चौथी राज्यसभा सीट कांग्रेस को देने का प्रस्ताव था, लेकिन पार्टी के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद नेकां को अंतिम समय में अपना उम्मीदवार उतारना पड़ा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *