बेंगलुरु से साइकिल से कन्याकुमारी पहुंचने पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के भाजपा विधायक को दी बधाई

बेंगलुरु से साइकिल से कन्याकुमारी पहुंचने पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के भाजपा विधायक को दी बधाई

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के भाजपा विधायक एस. सुरेश कुमार से फोन पर बातचीत कर बेंगलुरु से साइकिल चलाकर कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी करने की उनकी उपलब्धि की सराहना की। प्रधानमंत्री ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए उनके साहस, धैर्य और फिटनेस के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।

70 वर्षीय सुरेश कुमार ने एक दुर्लभ तंत्रिका विकार से उबरने के बाद महज पांच दिनों में साइकिल से 702 किलोमीटर की दूरी तय की। इस बीमारी के चलते उन्हें कई महीनों तक बिस्तर पर रहना पड़ा था, लेकिन स्वस्थ होने के बाद उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “साइकिल चलाकर बेंगलुरु से कन्याकुमारी पहुंचने की श्री एस. सुरेश कुमार जी की उपलब्धि सराहनीय और प्रेरणादायक है। स्वास्थ्य संबंधी झटकों से उबरने के बाद यह उपलब्धि उनके धैर्य और अडिग भावना को दर्शाती है। यह तंदुरुस्ती का भी एक अहम संदेश देती है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं कुमार से बात कर उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई दी।

वहीं सुरेश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा फोन कर बधाई दिया जाना उनके लिए बेहद रोमांचक और गर्व का क्षण है। राजाजीनगर से विधायक कुमार ने बताया कि 51 वर्षों बाद यह उनकी कन्याकुमारी के लिए दूसरी साइकिल यात्रा थी, वह भी एक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी सुरेश कुमार की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इस बात की जोरदार याद दिलाती है कि जीवन में आने वाले झटके अस्थायी होते हैं और साहस व अनुशासन को अपनाकर उन्हें पार किया जा सकता है।

अन्नामलाई ने कहा कि ‘राजाजीनगर पेडल पावर’ के बैनर तले युवाओं के साथ पांच दिनों तक 702 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व कर सुरेश कुमार ने यह सिद्ध कर दिया कि तंदुरुस्ती, लचीलापन और सार्वजनिक नेतृत्व एक साथ चल सकते हैं। उनकी यह पहल हर भारतीय को अपनी सीमाएं पार करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा देती है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *