बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा होंगे नीतीश कुमार: गिरिराज सिंह

पटना, 8 अक्टूबर  केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को स्पष्ट किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग/एनडीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए सहयोगी दलों के बीच किसी भी मतभेद की बात को सिरे से खारिज किया।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा, “आगामी चुनाव में राजग का चेहरा नीतीश कुमार होंगे। गठबंधन के भीतर पूरी एकजुटता है और सीट बंटवारे की बातचीत चल रही है। जल्द ही इसका अंतिम फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि जब समय आएगा, तब मीडिया को सारी जानकारी दी जाएगी। सिंह ने यह भी दावा किया कि राजग की नीति, नेतृत्व और नीयत तीनों स्पष्ट हैं और गठबंधन के सभी दलों में कोई असंतोष नहीं है।

इस मौके पर गिरिराज सिंह ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “महागठबंधन एक बिखरा हुआ कुनबा बन चुका है। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव केवल राजद के मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं, महागठबंधन के नहीं। इससे लालू प्रसाद यादव चिंतित और डरे हुए हैं।”

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। एनडीए में इस समय भाजपा, जदयू, हम (सेक्युलर), और अन्य छोटे दल शामिल हैं।

नीतीश कुमार की अगुवाई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच गिरिराज सिंह का यह बयान एनडीए की चुनावी रणनीति को और स्पष्ट करता है। यह भी दर्शाता है कि भाजपा और जदयू के रिश्तों में मजबूती बनी हुई है, और गठबंधन नीतीश कुमार के अनुभव को भुनाने के पक्ष में है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *