बिहार में राजग की भारी जीत की असली निर्णायक शक्ति बनी महिलाएं

पटना, 14 नवंबर : बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान कर न सिर्फ एक नई मिसाल कायम की, बल्कि शुक्रवार को घोषित नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड जीत के पीछे एक निर्णायक कारक भी बनकर उभरीं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, हालिया विधानसभा चुनाव वाले सात जिलों में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से 14 अंक अधिक रहा, जबकि 10 जिलों में यह अंतर 10 प्रतिशत अंक से ऊपर था। राजग की जीत स्पष्ट होते ही राज्यभर में महिलाएं गाते-बजाते, गुलाल उड़ाते जश्न मनाती नजर आर्इं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला कार्यकर्ता ने उत्साह में गीत गाया, “अरे हम बिहारी हैं जी, बहुत संस्कारी हैं जी, हम सबसे भारी नारी हैं जी।” एक अन्य महिला से जब पूछा गया कि उन्होंने राजग को वोट क्यों दिया, तो वह गुनगुनार्इं, “हमरा के दिहलके राशन-पानीङ्घ रोड-पुलियाङ्घ”—क्योंकि जिन्होंने जीवन की बुनियादी सुविधाएं दीं, उन्हें ही वोट मिला। राजग के एक नेता ने कहा कि महिला मतदाताओं का यह अभूतपूर्व समर्थन मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है, जिनकी दो दशक लंबी शासन शैली ने एक मजबूत, जाति-रेखा से परे महिला वोट बैंक तैयार किया है।

चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार ने जीविका दीदियों के खातों में 10,000 रुपए भेजे और सफल उद्यमों के लिए अतिरिक्त दो लाख रुपए देने का वादा किया। कुल 1.21 करोड़ महिलाओं को यह सहायता दी गई। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेताओं के अनुसार, 2016 की शराबबंदी नीति भी महिलाओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय रही—विशेषकर उन गरीब परिवारों में जो शराबजनित घरेलू हिंसा से प्रभावित थे। विपक्षी महागठबंधन द्वारा शराबबंदी की समीक्षा करने या उसे हटाने के संकेतों ने महिलाओं को और अधिक राजग की ओर झुका दिया।

जातिगत समीकरणों में बंटे बिहार में महिलाएं वह इकलौती मतदाता श्रेणी बनकर उभरीं जिसने इन रेखाओं को पार कर एकजुट रुख दिखाया। बिहार की 243 विधानसभा सीट पर छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था और राज्य में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया किया— जो अब तक का सर्वाधिक है। महिला मतदान 71.78 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुषों का मतदान 62.98 प्रतिशत रहा।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, सुपौल जिले में सबसे बड़ा अंतर दर्ज हुआ। इस जिले में महिला मतदान 83.69 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुषों का मतदान 62.98 प्रतिशत था। भाजपा के नेतृत्व वाला राजग 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के 183 सीट के आंकड़े को पार कर चुका है और कई सीट पर उसके उम्मीदवारों ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *