लखनऊ, 28 अक्टूबर – राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बिजनौर इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर 20 लाख रुपये नकद और कीमती गहनों की चोरी कर ली। वारदात का पता मकान मालिक के घर लौटने पर चला। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ओमेक्स सिटी, बिजनौर निवासी अरुण यादव अपने परिवार सहित 18 अक्टूबर को अपने पैतृक गांव विजहरा (जिला प्रतापगढ़) गए थे। घर पर उन्होंने ताला बंद कर दिया था। जब वे 23 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर की खिड़की की लोहे की ग्रिल टूटी हुई थी, साथ ही मुख्य दरवाजे पर लगे सुरक्षा कैमरे भी क्षतिग्रस्त थे।
स्थिति देखकर अरुण यादव को चोरी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम (112) पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का निरीक्षण किया, जिसके बाद पता चला कि घर में रखे करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती गहने चोरी हो गए हैं।
सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने एकत्रित किए। इसके बाद पीड़ित ने बिजनौर थाने में लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीमें गठित की गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
