बाराबंकी, 31 अक्टूबर 2025। भारत की एकता के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बाराबंकी के पटेल संस्थान में जोरदार आयोजन हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अरविंद सिंह गोप ने कहा कि सरदार पटेल न केवल भारत के लौह पुरुष थे, बल्कि विश्व के प्रेरणास्तंभ भी हैं। उन्होंने बताया कि पटेल जी ने अपनी अटूट इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया। “आज का भारत अगर एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है तो इसका श्रेय सरदार पटेल को जाता है। हमें उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना होगा,” गोप ने कहा।
कार्यक्रम के दौरान युवा, किसान, शिक्षक और व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। “जय सरदार पटेल!” के नारों से पूरे पटेल संस्थान का माहौल देशभक्ति और गर्व से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के चित्र के सामने राष्ट्र एकता की शपथ ली और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
भव्य आयोजन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन में स्थापित प्रतिमा को एकता, समर्पण और समाजवादी सोच का प्रतीक बताया गया। गोप ने युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल के मार्ग पर चलें और जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर देश की एकता की रक्षा करें।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार वर्मा, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, कृष्ण कुमार रावत, डॉ. एस. के. वर्मा, अमर सिंह वर्मा, शिव कुमार व्यास, संतोष रावत, सिद्धांत पटेल सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह रही कि सत्ता पक्ष के कार्यक्रम फीके नजर आए, जबकि सपा का यह आयोजन भारी जनसमर्थन के साथ संपन्न हुआ। युवाओं की बड़ी भागीदारी ने यह संदेश दिया कि लौह पुरुष सरदार पटेल की विचारधारा समाजवाद की रग-रग में जीवित है।
कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल के आदर्शों को याद करते हुए और उनकी एकता, दृढ़ता और सेवा के संदेश को अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।
खादिम अब्बास रिज़वी, संवाददाता, बाराबंकी
