बाधाएं दरकिनार-एचआईवी पर सशक्त प्रहार: जागरूकता रैली में छात्रों का दमखम, शहर ने दिया मजबूत संदेश

शाहजहांपुर। विश्व एड्स दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर जनजागरूकता के दृढ़ रंग में सराबोर दिखाई दिया। “बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार” थीम के साथ निकाली गई भव्य रैली को मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों, एनजीओ प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग की टीमों का उत्साह देखकर माहौल पूरी तरह जागरूकता के रंग में डूब गया।

कलेक्ट्रेट से निकलकर शहर की मुख्य सड़कों पर पहुंची यह रैली लोगों का ध्यान खींचती चली गई। हाथों में संदेशयुक्त बैनर और छात्रों द्वारा दिए गए बुलंद स्लोगन राह चलते लोगों को रोककर सोचने पर मजबूर कर रहे थे। एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथक और सामाजिक झिझक को तोड़ने की छात्रों की यह मुहिम शहर में जागरूकता की नई लहर बनकर उभरी। रैली सीएमओ कार्यालय परिसर में संपन्न हुई, जहां बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने सभी को प्रभावित किया।

आर्य महिला इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने अपने बैंड समूहों और स्लोगन के साथ माहौल को पूरी तरह जागरूकता से भर दिया। एनएसीपी स्टाफ, एनजीओ और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह आयोजन सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का सशक्त संदेश बन गया।

कार्यक्रम के समापन पर सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों ने कहा कि एचआईवी से जुड़े भ्रम और भ्रांतियों को मिटाने के लिए सामूहिक प्रयास ही सबसे मजबूत हथियार हैं। जब समाज जागरूक होगा, तभी एचआईवी के प्रति डर और झिझक खत्म होगी और रोकथाम को गति मिलेगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *