लखनऊ । समाजवादी पार्टी की ओर से नेताजी मुलायम सिंह यादव हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन 25 नवम्बर 2025 को बलिया में किया जाएगा। यह दौड़ 21.1 किलोमीटर की लंबाई की होगी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आयोजन की टी-शर्ट और कैप लॉन्च करते हुए बलिया के युवाओं का अभिनंदन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के संरक्षक रामगोविन्द चौारी, पूर्व नेता विपक्ष, का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन का उद्देश्य नेताजी की समाजवादी विरासत को जीवंत बनाना और युवाओं एवं महिलाओं को राजनीति तथा समाज सुधार से जोड़ना है। इसके लिए कार्यक्रम में समाजवादी नारों, पोस्टरों और सांस्कृतिक झलकियों का माध्यम अपनाया जाएगा। आयोजन के जरिए ग्रामीण और शहरी कनेक्ट को मजबूत किया जाएगा और पार्टी की विचारधारा को सॉफ्ट पोलिटिकल कैम्पेन के रूप में आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

आयोजन में समाजवाद, न्याय और समावेशिता का संदेश देने पर जोर रहेगा। आयोजक का कहना है कि यह हाफ मैराथन केवल एक खेल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाजवादी मूल्यों, सामाजिक न्याय और जनकल्याणकारी राजनीति का उत्सव भी है। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को चार श्रेणियों में बांटकर, पहले से छठे स्थान तक आने वाले युवाओं को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रबंधक धनंजय सिंह बिसेन, सचिव मणेन्द्र मिश्रा मशाल एवं प्रदीप यादव, सह सचिव अमृतेश यादव, डॉ. भूपेन्द्र सिंह लोधी, संगठन सचिव मोहित चौधरी, संगठन सचिव सभाजीत यादव गुड्डू और कोषाध्यक्ष अटल पाण्डेय इस आयोजन की सफलता में पूरी तरह जुटे हुए हैं।
आयोजन के माध्यम से समाजवादी पार्टी का संदेश जाति, वर्ग और धर्म से परे सबको एक मंच पर लाने और युवा शक्ति को राजनीति तथा समाज सुधार में सक्रिय करने का भी प्रयास है। बलिया में आयोजित यह हाफ मैराथन क्षेत्र के युवाओं के लिए उत्साह और प्रेरणा का अवसर बनेगा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
