फ़ाल्गुनी श्रीवास्तव, संवाददाता, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। बड़े बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रशासन ने करीब चार करोड़ रुपये के बकायेदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी मझिला, खुदागंज, तहसील तिलहर की संपत्तियों को कुर्क कर दिया। टीम ने मझिला स्थित सिंह राइस मिल को सील कर मिल, गोदाम और अन्य संपत्तियों पर कुर्की बोर्ड लगा दिया।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान बताया गया कि बकायेदार पर वर्ष 2014 से सीएमआर का ₹2 करोड़ 3 लाख 77 हजार 548 रुपये बकाया है, जबकि बैंक का लगभग दो करोड़ रुपये का ऋण भी शेष है। प्रशासन ने कुल 30 गाटों की 1.703 हेक्टेयर भूमि को कुर्क कर नीलामी की तिथि 28 नवम्बर 2025 निर्धारित की है।
कार्रवाई के बाद प्रशासनिक टीम ने ढोल और लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे गांव में नीलामी की घोषणा कराई। इसके बाद बकायेदार की सिंह ईंट भट्ठा को भी सील कर मशीनों पर ताले डाल दिए गए। एडीएम ने तहसीलदार दीपेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि कुर्कशुदा संपत्तियों के बिजली-पानी कनेक्शन तुरंत विच्छेदित कराए जाएं और शेष चल-अचल संपत्तियों की भी कुर्की की जाए।
एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि जनपद के बड़े बकायेदारों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई बकायेदार संपत्ति किसी अन्य के नाम दर्ज करा चुका है, तो उसकी दाखिल-खारिज निरस्त कर भूमि राज्य सरकार के नाम दर्ज की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान सीआरएम मंजिता कश्यप, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक सौरभ भारतद्वाज, धीरज दीक्षित, संगम अमीन, लेखपाल और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
