लखनऊ, 23 दिसंबर – बंथरा थाना क्षेत्र में दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में 18 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकतें और वीडियो बनाने का मामला है। पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाली जुमरा पत्नी जमाल ने युवती को मसाला लाने के बहाने अपने घर बुलाया। आरोप है कि घर में मौजूद इजहारुल पुत्र शब्दर ने युवती के साथ अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवती पर कपड़े उतारने का दबाव भी बनाया गया, जिसे उसने साफ इनकार कर दिया। घटना के दौरान जुमरा, उसका पति जमाल, जाहुल पुत्र शब्दर, शीबू पुत्र भैया मौची और हसीब पुत्र हसिम भी घर में मौजूद थे। आरोप है कि सभी ने मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी।
घटना की जानकारी युवती ने परिजनों को दी। इसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन ने बंथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में बंथरा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 23 हजार 700 रुपये की ठगी का मामला सामने आया। पीड़िता प्रतिमा प्रजापति ने शिकायत में बताया कि उषा भारती नाम की महिला ने खुद को राष्ट्रीय मीडिया संस्थान से जुड़ा बताते हुए नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए अलग-अलग प्रक्रियाओं के नाम पर कुल 2,23,700 रुपये खाते में ट्रांसफर कराए गए।
जब पीड़िता ने नौकरी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी बंथरा ने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है और तथ्य सामने आने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
