प्रयागराज: अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला, तहसीलदार घायल – आगजनी से तनाव

प्रयागराज। बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। भीड़ ने पथराव कर टीम को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मकान और झोपड़ी में आग भी लगा दी। घटना में तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग की टीम गंगानगर जोन से करनाईपुर गांव पहुंची थी, जहां लगभग 9 बीघे आबादी, भूमिधरी और ग्राम सभा की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। टीम जैसे ही कार्रवाई के लिए पहुंची, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे हालात बिगड़ गए और टीम को बिना बेदखली कार्रवाई किए ही वापस लौटना पड़ा।

राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विवादित जमीन मुख्य सड़क से करीब 100 फीट दूरी पर स्थित होने के कारण बेशकीमती मानी जाती है। इसी भूमि पर राजेंद्र कुमार शर्मा का पैतृक मकान बना हुआ है और बताया जा रहा है कि उनके दादा के नाम पर इस भूमि का पट्टा भी मौजूद है। जमीन के कुछ हिस्सों पर अन्य लोगों द्वारा बैनामा कराए जाने की भी जानकारी सामने आई है, जिससे विवाद और गहरा गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। अधिकारियों ने बताया कि हमले और आगजनी के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *