प्रधानमंत्री मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के विकास पर हुई चर्चा — मुख्यमंत्री ने भोजपुरी में दी छठ की बधाई

नयी दिल्ली/लखनऊ, 25 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में औपचारिक मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस दौरान प्रदेश से जुड़े विकास कार्यों और प्रशासनिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से भी शिष्टाचार भेंट की।

प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक को लेकर भले ही आधिकारिक रूप से कोई विवरण साझा नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार, बैठक में निवेश परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था और आगामी त्योहारों की तैयारियों सहित राज्य के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की छठ पूजा की तैयारियों और जनसुविधाओं से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी।

भोजपुरी में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भगवान भास्कर से सभी व्रती महिलाओं और उनके परिवारों के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में भोजपुरी में कहा,

“रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना…”

योगी ने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का अनुपम संगम है। सूर्योपासना के माध्यम से यह पर्व जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और लोकआस्था का उत्सव है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि व्रती माताएं और बहनें अपने संकल्प में सफल होंगी और भगवान भास्कर की कृपा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *