प्रधानमंत्री मोदी बोले— मुझे ‘सर’ नहीं, ‘भैया’ कहें; बिहार चुनाव में महिलाओं की भूमिका पर दिया जोर

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया और खुद को “सर” नहीं, बल्कि “भैया” कहे जाने की बात कहकर भावनात्मक जुड़ाव की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति उनकी सबसे बड़ी ताकत, ढाल और प्रेरणा है।

मोदी ने यह बातचीत ‘नमो ऐप’ के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महिलाओं की निर्णायक भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने बूथ स्तर की महिला कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उन्हें ‘सर’ की जगह ‘भैया’ कहें, यह बताते हुए कि वे एक परिवार की तरह हैं।

“इस बार बिहार में दो दिवाली”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बार बिहार में दो दिवाली मनाई जाएगी। एक 20 अक्टूबर को और दूसरी 14 नवंबर को जब राजग (एनडीए) की जीत के साथ बिहार में सुशासन की सरकार बनेगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस जीत में बिहार की माताएं और बहनें अग्रणी भूमिका निभाएंगी।

मोदी ने महिलाओं से अपील की कि वे समूहों में मतदान करें, थाली बजाएं, और लोकतंत्र के इस त्योहार को उत्सव की तरह मनाएं। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का यह पर्व केवल वोट डालने का नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और अधिकार की अभिव्यक्ति का माध्यम है।”

भाई दूज पर ‘बहनों’ के लिए कार्यक्रम की अपील

प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से 23 अक्टूबर (भाई दूज) पर अपने बूथ की सभी ‘बहनों’ के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी सरकारी योजनाओं की लाभार्थियों को सम्मानित करने का भी सुझाव दिया।

“हर बूथ कार्यकर्ता, अपने क्षेत्र का मोदी”

मोदी ने कहा, “जब हर बूथ मजबूत होता है, तभी पार्टी जीतती है। हर बूथ कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में मोदी है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं के वीडियो, डिजिटल सामग्री, और जनसंपर्क अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें।

राजद पर निशाना: जंगल राज की याद दिलाने का आह्वान

प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस शासनकाल को ‘जंगल राज’ करार देते हुए कहा कि आज का युवा उस दौर की भयावहता से अनभिज्ञ है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उन प्रदर्शनियों में युवाओं को ले जाएं, जहां नक्सलवाद और अपराध के दृश्य दिखाए जाते हैं।

चुनाव की तैयारी और उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है।

बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। प्रधानमंत्री ने इस बार के चुनाव को सुशासन बनाम जंगलराज की लड़ाई बताया और एनडीए को जीत दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर सशक्त प्रचार का आह्वान किया।

 

 

 

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *