प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

वाराणसी, 7 नवंबर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। वे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां भाजपा नेताओं और स्थानीय जनमानस ने उनका भव्य स्वागत किया।

हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से बरेका पहुंचा, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बाबतपुर हवाई अड्डा, संत अतुलानंद बाईपास, जे पी मेहता के पास और बरेका गेट पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। पटेल ने कहा कि काशी की जनता इस अवसर के लिए बेहद उत्साहित है और सड़क किनारे बड़ी संख्या में खड़ी थी।

रात्रि विश्राम के दौरान प्रधानमंत्री ने बरेका गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार, वे देर शाम को विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शनिवार सुबह लगभग आठ बजे, प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन, मंडुआडीह पहुंचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर वे कुछ स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना होंगे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री का यह दौरा विकास परियोजनाओं और जनसम्पर्क को जोड़ने वाला है, जिसमें स्थानीय जनता और अधिकारियों के बीच संवाद को प्राथमिकता दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *