अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर बुधवार को रामलला का भव्य अभिषेक किया जाएगा। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग चार घंटे तक मंदिर परिसर में रहकर विभिन्न अनुष्ठानों में सहभागिता करेंगे। इस दौरान वह परकोटा में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी करेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को लेकर उत्सव का माहौल है। प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर चल रहे पाटोत्सव के अंतर्गत यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
निर्माण कार्यों का निरीक्षण, समारोह को करेंगे संबोधित
रक्षा मंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। अनुष्ठानों के पश्चात वह अंगद टीला परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे और दोपहर 3:20 बजे अयोध्या से प्रस्थान करेंगे।
सुरक्षा व दर्शन की विशेष व्यवस्था
रक्षा मंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन और आवागमन की विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर अयोध्या पूरी तरह राममय वातावरण में डूबी हुई है। भजन-कीर्तन, रामकथा और श्रीराम के जयघोष से धर्मनगरी में उत्सव का उल्लास चरम पर है।
