पुवायाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर। पुवायाँ थाना पुलिस और जनपदीय सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने नाबालिग लड़की को बहला–फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

घटना दिनांक 02 दिसंबर 2025 की है, जब पीड़िता की मां ने थाना पुवायाँ में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी को सफेद बोलेरो में सवार कुछ अज्ञात लोग जबरन उठा ले गए। तहरीर के आधार पर थाना पुवायाँ में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

नाबालिग की बरामदगी हेतु पुलिस ने सर्विलांस और स्थानीय टीमों को संयुक्त रूप से लगाया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से पीड़िता को जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम ममरी से सकुशल बरामद किया गया।

आरोपी सितारोहिन्द उर्फ शिखर (19 वर्ष), पुत्र रामचन्द्र, निवासी ग्राम ममरी, थाना हैदराबाद, जनपद लखीमपुर खीरी को दिनांक 03 दिसंबर 2025 को शाम 5:15 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और तस्दीक के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *