पीएम मोदी ने 21वीं किस्त में 18,000 करोड़ रुपये 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 19 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी की। इस किस्त के तहत लगभग 18,000 करोड़ रुपये सीधे 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजे गए।

उत्तर प्रदेश में इस कार्यक्रम को मत्स्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर लाइव प्रसारित किया गया। मत्स्य चेतना केंद्र और मत्स्य निदेशालय लखनऊ सहित सभी मंडलीय और जनपदीय कार्यालयों में किसानों और मत्स्य पालकों ने कार्यक्रम को प्रोजेक्टर और LED स्क्रीन के माध्यम से देखा।

प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में महानिदेशक मत्स्य श्रीमती धनलक्ष्मी के. की अध्यक्षता में लगभग 150 किसानों/मत्स्य पालकों ने हिस्सा लिया। वहीं, मंडलों और जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों में 5,000 से अधिक किसानों और मत्स्य पालकों ने भाग लिया। इस दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और प्रचार सामग्री वितरित की गई।

महानिदेशक मत्स्य श्रीमती धनलक्ष्मी के अनुसार, विगत 7 वर्षों में प्रदेश में मत्स्य उत्पादन में दोगुने से अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध जल संसाधनों का वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टि से उपयोग कर उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादन में अग्रणी बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान देगा।

कार्यक्रम में निदेशक मत्स्य श्री एन. एस. रहमानी, संयुक्त निदेशक श्री अनिल कुमार, उप निदेशक श्री पुनीत कुमार, श्रीमती सृष्टि यादव, श्री एजाज अहमद नकबी और श्री उग्रसेन सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *