पीएम मोदी ने समस्तीपुर में भरी हुंकार: अब बिहार को लालटेन नहीं, उज्ज्वल भविष्य चाहिए

बिहार – समस्तीपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अब बिहार रुकने वाला नहीं है और राज्य को एकजुट होकर “जंगलराज” से दूर रखना है। पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए के सभी घटक दल—भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और रालोमो—एक मंच पर हैं। जिस किसी का भी उम्मीदवार मैदान में है, उसे जीताना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है।”

प्रधानमंत्री ने जनसभा में लोगों से अपील की कि वे मतदान को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “पहले मतदाता, फिर जलपान। इस बार हमें मतदान का नया रिकॉर्ड बनाना है।” मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस की बदनियत से बिहार को सावधान रहना चाहिए। “यह लोग फिर से गोली-बंदूक की राजनीति लाना चाहते हैं। जंगलराज वालों का डिब्बा अब गुम करना जरूरी है,” उन्होंने कहा।

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि केंद्र ने गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन के लिए लगातार काम कर रही है। “14 नवंबर के बाद जब फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, तो गरीब महिलाओं को उद्यमिता के लिए और अधिक सहायता दी जाएगी,” उन्होंने कहा।

राजद शासनकाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उस दौर में हत्या, अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था। “दलित और पिछड़ों को न्याय की उम्मीद नहीं रहती थी। नक्सलवाद ने बिहार को बंधक बना लिया था। लेकिन आज हमने माओवाद की कमर तोड़ दी है, और बहुत जल्द देश इस आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा—यह मोदी की गारंटी है,” उन्होंने जोड़ा।

किसानों की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि एनडीए सरकार ने छोटे किसानों के लिए पहली बार बैंकों के दरवाजे खोले। “किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के किसानों के खातों में 28 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं। अगर जंगलराज रहता, तो यह पैसा लालटेन और पंजे वाले खा जाते,” उन्होंने कहा।

सभा के दौरान जब पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो पूरा मैदान रोशनी से जगमगा उठा। मुस्कुराते हुए उन्होंने पूछा, “जब इतनी लाइटें हैं, तो आपको लालटेन की जरूरत है क्या?” उन्होंने कहा कि आज भारत में सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है और बिहार के युवा डिजिटल माध्यम से कमाई कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का मतलब है सुशासन और विकास। उन्होंने 2005 का जिक्र करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी।” उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए शासन के दौरान राजद और कांग्रेस ने बिहार के विकास में बाधाएं डालीं। “राजद वालों ने बिहार को पिछड़ा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन आज बिहार के हर कोने में विकास का काम दिखाई देता है,” मोदी ने कहा।

प्रधानमंत्री के इस संबोधन में एनडीए के प्रति भरोसे और बिहार के उज्जवल भविष्य की झलक साफ दिखाई दी। उन्होंने कहा कि “अब लालटेन का युग खत्म हो गया है, बिहार रोशनी के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है।”

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *