परिवार परामर्श केंद्र शाहजहाँपुर में 18 मामलों की सुनवाई, तीन दंपति आपसी सहमति से हुए सकुशल विदा काउंसलिंग से सुलझे विवाद, रिश्तों में लौटी मधुरता

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों की सुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान कुल 18 मामलों पर कार्रवाई की गई। इनमें से तीन दंपतियों ने केंद्र द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद आपसी सहमति से अपने-अपने विवाद को समाप्त करते हुए पुनः साथ रहने का फैसला किया।

परामर्श केंद्र में आए मामलों में अधिकांश झगड़े घरेलू तनाव, गलतफहमियों, आपसी संवादहीनता और छोटे-छोटे विवादों से जुड़े हुए थे। टीम ने शांतिपूर्वक बातचीत कर दंपतियों को समस्या का समाधान समझाया और रिश्तों को सँभालने के लिए प्रेरित किया।

थानों के अनुसार सुलझाए गए प्रमुख मामले—

थाना सिंधौली
घरेलू विवाद के कारण अलग रह रहे दंपति ने काउंसलिंग के बाद अपने मतभेद दूर कर फिर से साथ रहने की सहमति दी।

थाना खुदागंज
मारपीट और गाली-गलौज के चलते उपजे विवाद में उलझे दंपति ने बातचीत के बाद एक-दूसरे को समझा और समझौते पर तैयार हुए।

थाना तिलहर
बीमार पत्नी को मायके में रोके जाने को लेकर चल रहे विवाद में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनवाई गई और मामला सुलझा दिया गया।

सुनवाई के दौरान महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, पिंकी सहित परामर्श केंद्र की टीम उपस्थित रही और प्रत्येक मामले को संवेदनशीलता के साथ सुना।

परिवार परामर्श केंद्र का मुख्य उद्देश्य परिवारों को टूटने से बचाना, घरेलू तनाव को कम करना और आपसी संवाद के माध्यम से रिश्तों में मधुरता लाना है। गुरुवार की कार्यवाही ने एक बार फिर सिद्ध किया कि उचित मार्गदर्शन और सकारात्मक संवाद से कई विवाद आसानी से सुलझाए जा सकते हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *