परिवार परामर्श केंद्र की सुनवाई: 10 पत्रावलियों पर कार्रवाई, 1 दम्पति आपसी सहमति से हुआ विदा

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई की गई। आज आयोजित बैठक में कुल 10 पत्रावलियों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से एक दम्पति ने आपसी सहमति बनाकर साथ रहने का निर्णय लिया, जिसके बाद उन्हें सकुशल विदा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दम्पति का मामला प्रमुखता से सामने आया। लगभग तीन वर्ष पूर्व विवाहबंधन में बंधे इस दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो गया था। पत्नी ने परामर्श केंद्र में बताया कि उनके दो वर्ष का पुत्र है तथा वह पिछले सात माह से मायके में रह रही हैं। उसने कहा कि वह अपने पति के साथ लखनऊ में निवास कर टीचिंग कार्य करना चाहती हैं।

परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर विस्तार से वार्ता कराई गई। महिला उप निरीक्षक एवं परामर्श केंद्र प्रभारी मधु यादव सहित टीम ने दम्पति को समझाया और पारिवारिक सामंजस्य के महत्व पर चर्चा की। संवाद के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की सहमति व्यक्त की और आपसी समझौते से विवाद समाप्त हो गया।

सुनवाई के दौरान परिवार परामर्श केंद्र की टीम—महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता शर्मा, महिला आरक्षी मोनिका और महिला आरक्षी बबीता देवी—पूरी प्रक्रिया में मौजूद रहीं। अधिकारियों ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य आपसी संवाद और समझदारी के माध्यम से परिवारों को टूटने से बचाना है, और आज की कार्यवाही उसी दिशा में सफल प्रयास रही।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *