‘परफॉरमेंस की राजनीति’ की जीत, मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर देश का मूड स्पष्ट: अमित शाह

नयी दिल्ली, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे “पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस” की जीत बताया। उन्होंने दावा किया कि यह जनादेश न केवल “विकसित बिहार” के संकल्प पर जनता की मुहर है, बल्कि पूरे देश का मूड भी दिखाता है कि “मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं।”

शाह ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने जिस आशा और विश्वास के साथ राजग को समर्थन दिया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठबंधन उससे भी अधिक समर्पण के साथ राज्य में काम करेगा। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “ज्ञान, परिश्रम और लोकतंत्र की रक्षक बिहार भूमि की जनता को कोटि-कोटि नमन। यह जनादेश विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की राजग की संकल्प सेवा पर जनता की स्वीकृति है।”

गृह मंत्री ने पिछले एक दशक में केंद्र सरकार द्वारा बिहार में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि “मोदी जी ने बिहार के लिए दिल खोलकर काम किया।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “राज्य को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकालने का महत्वपूर्ण काम किया,” और मौजूदा जनादेश “विकसित बिहार के सपने” को आगे बढ़ाने के लिए है।

शाह ने अपने वक्तव्य में घुसपैठ के मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों तथा उनके समर्थकों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।”

उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार का चुनाव परिणाम यह संदेश देता है कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के प्रयासों का व्यापक जनसमर्थन है। शाह ने कहा, “बिहार की जनता ने बता दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है। इसी वजह से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य में अंतिम पायदान पर पहुंच गई है।”

राजनीतिक विपक्ष की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि “जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले चाहे किसी भी रूप में आएं, उन्हें जनता अवसर नहीं देगी। अब देश की जनता केवल ‘काम की राजनीति’ के आधार पर जनादेश देती है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजग नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही, भाजपा के बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ताओं के “अथक परिश्रम” की सराहना की।

अपने संदेश के अंत में शाह ने बिहार की महिलाओं और माताओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा, “जिस भरोसे और आशा के साथ आपने राजग को जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार उससे अधिक समर्पण के साथ आपकी अपेक्षाएँ पूरी करेगी।”

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *