‘परफेक्ट फैमिली’ वेब सीरीज़ से पंकज त्रिपाठी करेंगे निर्माता के तौर पर डेब्यू

नयी दिल्ली, 19 नवंबर। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब निर्माता की भूमिका में कदम रखने जा रहे हैं। वे आठ कड़ी वाली नई वेब सीरीज़ ‘परफेक्ट फैमिली’ के जरिये बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत करेंगे। यह सीरीज़ यूट्यूब पर रिलीज होगी, जहां दर्शक निर्धारित शुल्क देकर पूरी श्रृंखला देख सकेंगे।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह शो जेएआर पिक्चर्स के अजय राय और मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित और पलक भांबरी द्वारा क्रिएट किया गया है। ‘परफेक्ट फैमिली’ का प्रीमियर 27 नवंबर को जेएआर सीरीज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

सीरीज़ की खास बात यह है कि इसके पहले दो एपिसोड दर्शकों के लिए पूरी तरह मुफ्त होंगे, जबकि बाकी एपिसोड देखने के लिए 59 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा। यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर इस तरह की पेड रिलीज़ एक नया प्रयोग माना जा रहा है, जिसे लेकर मेकर्स उत्साहित हैं।

सचिन पाठक द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ में कलाकारों की एक बेहतरीन टुकड़ी शामिल है। इसमें गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहानी एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी छोटी बेटी के साथ हुई एक अप्रत्याशित घटना के बाद परिवारिक थेरेपी का सहारा लेना पड़ता है।

‘परफेक्ट फैमिली’ भारतीय समाज में थेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बनी धारणाओं को हास्य और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। परिवार के सदस्यों के व्यवहार, रिश्तों के तनाव और छोटे-छोटे भावनात्मक खुलासों के माध्यम से यह सीरीज़ मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य बातचीत का हिस्सा बनाने की कोशिश करती है।

निर्माता के रूप में अपनी नई पारी को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि पारंपरिक रिलीज़ तरीकों से हटकर नए प्रयोग करना उनके लिए उत्साहजनक रहा। उन्होंने कहा, “‘परफेक्ट फैमिली’ मेरे दिल के बेहद करीब है, न सिर्फ इसकी कहानी के कारण बल्कि इसके प्रसारण के चुने गए स्वरूप के कारण भी। यूट्यूब जैसा माध्यम अब बेहद मजबूत प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है, जहां विविध कंटेंट देखने को मिलता है।”

मनोरंजन उद्योग में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स के बाद अब यूट्यूब पर पेड वेब सीरीज़ का विकल्प कंटेंट क्रिएशन के नए रास्ते खोल रहा है। ‘परफेक्ट फैमिली’ इस बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में नए कंटेंट मॉडल्स को बढ़ावा दे सकता है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *