शाहजहांपुर। जनपद में पतंग उड़ाने वालों, पतंग निर्माताओं तथा सादा कॉटन वाला मांझा बेचने वाले लोगों को पुलिस द्वारा अवैध रूप से परेशान किए जाने और गिरफ्तार करने के विरोध में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज 1 दिसंबर 2025 को सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इन लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि शाहजहांपुर में पिछले पचास वर्षों से पतंग उड़ाने की परंपरा रही है और यहां नियमित रूप से टूर्नामेंट भी आयोजित होते रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां के पतंगबाज़ चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करते, बल्कि केवल सादा कॉटन वाले मांझे से ही पतंग उड़ाते हैं और वह भी खुले मैदानों में, जहां आबादी नहीं होती।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पतंग उड़ाने वालों और कॉटन मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई करने से उन गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा, जो वर्षों से पतंग और कॉटन मांझा तैयार कर बेचकर अपना जीवनयापन करते हैं।
तनवीर खान ने एसपी को बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले मोहल्ला ककरा काकर कुंड में नदी के पास रेत वाले क्षेत्र में बरेली व शाहजहांपुर की टीम पतंगबाज़ी कर रही थी और सादा कॉटन मांझे से पेज लड़ा रही थी। तभी कोतवाली पुलिस ने सभी की चर्खियाँ व पतंगें ज़ब्त कर लीं और तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया।
इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर ही कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर से वार्ता कर अनावश्यक कार्रवाई न करने के निर्देश दिए तथा ज़ब्त सामान वापस कराने को कहा। सपा जिला अध्यक्ष ने पुनः आग्रह किया कि पुलिस चाइनीज मांझे पर रोक लगाए, लेकिन सादा कॉटन वाले मांझे का इस्तेमाल करने वालों को न रोका जाए और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए।
इस दौरान सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, नासिर खान, जुगनू, सिद्दीक खान, संजीव कुमार, हम्माद अली, जितेंद्र कुमार, यश मौर्य, तजम्मुल हुसैन, आदिल, मनसुब खान, चंदू, सुनील, हाजी शाज़ेब, नुसरत उल्ला, राजू सरदार, फहीम, नदीम खान, सोनू मौर्य, कपिल, जहांगीर, अक्षय, असलम खान, प्रतीक, रानू खान, गुफरान अल्वी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
