शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर नेपाल से चंडीगढ़ जा रही एक बस बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में बस चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यह घटना तिलहर थाना क्षेत्र के निगोही रोड पर डड़िया गांव के पास हुई।

बताया जा रहा है कि नेपाल बॉर्डर के कृष्ण नगर से आ रही अमन टूरिस्ट की बस का पहिया अचानक गड्ढे में जाने से बस बेकाबू हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। इस दौरान बस चालक अमनदीप, परिचालक और तीन अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बस चालक अमनदीप ने बताया कि वह नेपाल बॉर्डर के कृष्ण नगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़, पंजाब जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया।
गुरुवार दोपहर को सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी और सीओ ज्योति यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और अधीनस्थों को यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने तथा उनके आगे का सफर सुरक्षित तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए आगे की व्यवस्था कर दी है।
