नीतीश को भाजपा ने ‘पकड़ रखा है’, अब कभी नहीं बनेगी उनकी सरकार: राहुल

औरंगाबाद (बिहार), चार नवंबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ”पकड़ रखा है’’ और अब इस प्रदेश में ”नीतीश कुमार की सरकार’’ कभी नहीं बनने वाली है। उन्होंने औरंगाबाद और कुटुंबा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह रिमोट के जरिये टेलीविजन चैनल बदले जाते हैं, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ”नीतीश कुमार का चैनल’’ बदलते हैं तथा बिहार के मुख्यमंत्री वही करते हैं जो भाजपा के ये दोनों शीर्ष नेता चाहते हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ‘वोट चोरी’ की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि इसके बगैर वो जीत नहीं सकते। राहुल गांधी ने लोगों का आ’’ान किया कि वह ”वोट चोरी’’ को रोकने के लिए मुस्तैद रहें। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर यह दावा किया कि नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं। उनका कहना था, ”बिहार के लोगों को लगता है कि नीतीश जी की सरकार है। लेकिन नीतीश जी का कोई लेनादेना नहीं है। जैसे रिमोट से टीवी का चैनल बदला जाता है, वैसे ही मोदी जी और अमित शाह, नीतीश जी का चैनल बदलते हैं। वह जो चाहते हैं, नीतीश जी वही करते हैं।’’

राहुल गांधी ने दावा किया, ”भाजपा ने नीतीश जी को पूरा कंट्रोल कर रखा है, दबाकर पकड़ रखा है। बिहार में नीतीश जी की सरकार कभी नहीं बनने वाली है। खत्म हो गया काम…।’’
कांग्रेस नेता ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि ”कभी ऐसा समय था जब चीन, जापान और अन्य देशों के छात्र पढ़ाई के लिए बिहार आया करते थे, लेकिन आज बिहार के युवाओं को रोजगार के बजाय पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।’’ उन्होंने घोषणा की कि ”इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा में विश्व स्तर का विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी कहते हैं कि युवा रील्स बनाकर पैसा कमा रहे हैं। कौन कमा रहा है? उस पैसे से फायदा अदाणी और अंबानी को हो रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को व्यस्त रखना चाहते हैं ताकि वे सवाल न पूछ सकें। उन्होंने कहा कि मोदी जी युवाओं को उसी तरह एक नए ‘नशे’ में लगा रहे हैं, जैसे शराब या ड्रग्स का नशा होता है। कांग्रेस नेता ने बिहार के स्वास्थ्य ढांचे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार से जो लोग इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाते हैं, वे कहते हैं कि अगर बिहार के अस्पतालों में भर्ती हुए तो जान चली जाएगी।

सेना में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर राहुल गांधी ने दावा किया, ”इस योजना में न तो युवाओं को पेंशन मिलेगी और न ही शहीद होने पर मुआवजा या अनुग्रह राशि।’’ उन्होंने कहा कि बिहार में प्रश्न पत्र लीक होते हैं और अमीर छात्रों को उसका लाभ मिलता है, जबकि गरीब छात्र मेहनत के बावजूद पीछे रह जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, ”नरेन्द्र मोदी छठ पूजा के समय यमुना में स्रान करने वाले थे। उनके नहाने के लिए साफ पानी का पाइप लगाया गया, विशेष तालाब बनाया गया। यह तय किया गया था कि मोदी यमुना में नहाते और फिर बिहार के लिए ड्रामा करते। लेकिन जब मीडिया में साफ पानी का पाइप दिख गया तो नरेन्द्र मोदी ने यमुना में नहाने से मना कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो यह अति पिछड़ों, सामाजिक रूप से वंचितों और दलितों की सरकार होगी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर ”वोट चोरी’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मालूम है कि वे बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए वे हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि वोट चुराया जाए लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए जनता को एकजुट रहना होगा। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की बीमा योजनाएं आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों के फायदे के लिए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि भारत जोड़ो का उद्देश्य लोगों को जोड़ना है, बांटना नहीं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *