खगड़िया/भोजपुर, 25 अक्टूबर : विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वे निवेश लाकर और उद्योग-धंधे स्थापित कर बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे।
तेजस्वी ने खगड़िया जिले के परबत्ता और अलौली, तथा भोजपुर जिले के शाहपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई केवल सत्ता हासिल करने की नहीं, बल्कि राज्य के समग्र विकास की है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बिहार को नंबर-वन राज्य बनाना है। इसके लिए निवेश बढ़ाना होगा, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारनी होगी और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना होगा।”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता यह बहाना बनाते हैं कि बिहार में उद्योगों के लिए जमीन की कमी है, जबकि सच्चाई यह है कि उनकी सरकार उद्योग लगाने की इच्छाशक्ति ही नहीं रखती। तेजस्वी ने दावा किया कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो उनकी सरकार बिहार में निवेश आकर्षित करेगी और फैक्ट्रियां स्थापित करेगी, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए सुई की फैक्ट्री तक नहीं लगाई। फैक्ट्रियां तो गुजरात में लगती हैं और वोट मांगने के लिए वे बिहार आते हैं। यहां सिर्फ लोगों को छलने का काम होता है।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति को ‘दिखावटी’ बताते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि अमीरों के घरों में शराब आसानी से पहुंचाई जाती है। उन्होंने तंज कसा कि “थानों में रखी शराब चूहे पी जाते हैं और सरकार जवाब नहीं दे पाती।”
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को “हाइजैक” कर लिया है, और अब वे बिहार का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “अब बदलाव का समय आ गया है। बिहार की जनता इस बार महागठबंधन की सरकार बनाएगी।”
उन्होंने वादा किया कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी, तो 20 दिनों के भीतर ऐसा कानून लाया जाएगा, जिसके तहत हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी, और 20 महीनों में सभी नियुक्तियां पूरी कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा, “डिग्रीधारी बेरोजगारों का दर्द अब असहनीय हो गया है। जो पूछते हैं कि नौकरी के लिए पैसा कहां से आएगा, उनके लिए मैं जल्द ही अपनी विस्तृत योजना जारी करूंगा।”
खगड़िया में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने वादा किया कि जलनिकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ कर स्थायी समाधान निकाला जाएगा। साथ ही, उन्होंने संविदा कर्मियों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं की सेवाओं को नियमित करने और महिलाओं को सालाना 30 हजार रुपये सहायता राशि देने का भी आश्वासन दिया।
अंत में उन्होंने कहा, “मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि बिहार से राजग सरकार को उखाड़ फेंका जाए और राज्य की जनता के दुख-दर्द दूर हों।”
