नयी दिल्ली, 15 दिसंबर । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप की मतदाता सूचियों का मसौदा मंगलवार को सार्वजनिक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ मसौदा सूची साझा करेंगे। इसके साथ ही मतदाता सूची सीईओ और डीईओ की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड की जाएगी। सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
पिछले सप्ताह, आयोग ने कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ा दी थी। तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए गणना की अवधि बढ़ाई गई थी।
तामिलनाडु और गुजरात में गणना की अवधि 14 दिसंबर तक बढ़ाई गई है, और इन राज्यों की मतदाता सूची का मसौदा अब 19 दिसंबर को प्रकाशित होगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की गणना अवधि 18 दिसंबर तक बढ़ाई गई है, और मसौदा सूची 23 दिसंबर को आएगी। उत्तर प्रदेश में गणना की अवधि 26 दिसंबर तक बढ़ाई गई है, और अंतिम मसौदा सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।
गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में गणना की अवधि बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है, और इन क्षेत्रों की मसौदा सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।
केरल के लिए पहले ही कार्यक्रम में संशोधन किया गया था। वहां गणना की अवधि 18 दिसंबर तक रहेगी और मतदाता सूची का मसौदा 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि मसौदा सूची का प्रकाशन अंतिम सूची नहीं है। इसमें दर्ज विवरणों की समीक्षा, दावे और आपत्तियों की सुनवाई प्रक्रिया फरवरी 2026 तक चलेगी, जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता सही रूप में सूची में शामिल हों।
