नहर से बरामद हुई शराब की सैकड़ों पाउच, 19 दिसंबर की चोरी से जुड़ने की आशंका

शाहजहाँपुर। जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब रोजा थाना क्षेत्र की एक नहर से शराब के सैकड़ों पाउच बरामद किए गए। स्थानीय लोगों ने नहर के पानी में शराब के पाउच बहते देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर से पाउच बाहर निकलवाए।

पुलिस के अनुसार बरामद शराब के पाउच की संख्या सैकड़ों में है। सभी पाउच को बोरों में भरकर कब्जे में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह शराब 19 दिसंबर को थाना रोजा क्षेत्र के मुकरमपुर गांव स्थित एक शराब भट्ठी में हुई चोरी से संबंधित हो सकती है।

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को उक्त शराब भट्ठी से नकदी सहित बड़ी मात्रा में शराब के पाउच चोरी होने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब नहर से शराब की बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है।

पुलिस नहर के आसपास स्थित दुकानों और आवागमन मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरी में शामिल आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

थाना रोजा प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *