नगर निगम में जन-सुनवाई दिवस, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

शाहजहांपुर। नगर निगम कार्यालय में मंगलवार 18 नवंबर 2025 को अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह की अध्यक्षता में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिस्टेमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव, मैकेनिज़्म, ग्रिवांस, हैप्पीनेस एंड वैल्यू (SAMBHAV) पहल के तहत आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली जन-सुनवाई के दौरान नगर क्षेत्रवासियों ने सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, कर विभाग तथा अन्य नगर सेवाओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं। अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा,
“जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

जन-सुनवाई में कुल 08 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। बाकी शिकायतों को जल्द से जल्द हल करने के लिए संबंधित विभागों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौऱ्य, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जन-प्रतिनिधि तथा नगर क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जन-सुनवाई व्यवस्था को लेकर नागरिकों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई होगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *