नगर निकायों में निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न डीएम ने दिए गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

शाहजहांपुर, 13 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से संचालित निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निकायवार अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और संबंधित अधिकारी नियमित स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक नगर निकाय शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करें और एकत्रित कचरे को समयबद्ध रूप से निस्तारण केंद्र तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक में सामुदायिक भवनों के प्रभावी उपयोग पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इन भवनों का आमजन के सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों में उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उपयोग हेतु उचित दरें निर्धारित कर राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें, जिससे जिले में चल रहे विकास कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण होकर जनता को शीघ्र लाभ पहुंचा सकें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर निकायों के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *