लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में पत्रकारों की खेल प्रतिभा को मंच देने के लिए इस वर्ष एसबीआई लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह लीग आगामी 13 से 19 दिसंबर तक चलेगी और शहर के पत्रकारों के बीच खेल को बढ़ावा देने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।
लीग आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय एलएसजेए की हजरतगंज स्थित व्यंजन रेस्टोरेंट में हुई बैठक में लिए गए। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, सचिव एसएम अरशद, आयोजन सचिव दिव्य नौंटियाल, संयोजक विक्रम श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में लीग की तारीख, टीमों के चयन और मैचों के आयोजन स्थल पर चर्चा हुई।
आयोजन सचिव दिव्य नौंटियाल ने बताया कि लीग में 11 टीमों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से 9 टीमों को प्रवेश मिलेगा। लीग के सभी मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम और चौक स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा, जबकि लीग का फाइनल 19 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा।
सचिव एसएम अरशद ने बताया कि लीग में भाग लेने की इच्छुक टीमें 7 नवंबर तक प्रवेश ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि लीग का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को खेल में भाग लेने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
इस बार लीग में निम्नलिखित टीमों को आमंत्रित किया गया है: मेजबान एलएसजेए, हिंदुस्तान टाइम्स, दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, डीडी-एआईआर एकादश, इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश, उपजा (यूपी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट), यूपी प्रेस क्लब और कम्बाइंड मीडिया एकादश।
लीग आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल पत्रकारों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, बल्कि उनके बीच सहयोग और टीम भावना को भी मजबूत करेगा। पिछले वर्षों में आयोजित प्रतियोगिताओं की सफलता को देखते हुए इस बार भी लीग में बड़े उत्साह की उम्मीद जताई जा रही है।
एलएसजेए ने मीडिया और जनसंपर्क के माध्यम से लीग की जानकारी शहर के सभी पत्रकारों तक पहुँचाने की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक टीमें इसमें भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें। इस तरह की पहल से लखनऊ में पत्रकारों के खेल और सामूहिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
