शाहजहांपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से भव्य उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए और अपनी जरूरत के अनुरूप सहायक उपकरण प्राप्त किए। समारोह के मुख्य अतिथि ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उनकी जीवन गुणवत्ता सुधारने हेतु लगातार प्रयासरत है।
विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने दिव्यांगजन के लिए पेंशन राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सहारा मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजन के लिए आरक्षण को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। आवास, शौचालय और सहायक उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाना सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इसी क्रम में उन्होंने मंच से दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने की घोषणा कर उपस्थित जनसमूह की सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम में आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज वाजपेयी ने कहा कि दिव्यांगता किसी भी रूप में अभिशाप नहीं, बल्कि ईश्वरीय देन है। आज दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा और संकल्प से खेल, शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्था उनके शिक्षण, प्रशिक्षण और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संजय कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन योजना के लाभ से वंचित न रहे।
अंत में ब्लॉक ददरौल के वीडियो अमित सिंह ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और दिव्यांगजन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांग विभाग के बड़े बाबू राजेश कुमार ने किया। समारोह में कुल 35 ट्राईसाइकिल, कान की मशीनें, बैसाखियां, छड़ियां तथा कई अन्य सहायक उपकरण वितरण किए गए।
