दिल्ली में ठंड बढ़ते ही प्रदूषण चरम पर, कई इलाकों में AQI 350 पार

दिल्ली। राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है। शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। सर्द हवाओं की धीमी गति, वायु में नमी की अधिकता और प्रदूषक कणों के नीचे बैठने से स्मॉग की परत घनी हो गई है। सुबह और शाम के समय धुंध के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

दिल्ली के आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, ओखला और पंजाबी बाग जैसे प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 340 से 380 के बीच रहा। विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण फैलने की बजाय एक ही जगह स्थिर हो जाता है, जिससे AQI तेजी से बढ़ जाता है। वहीं पराली जलाने की कुछ छिटपुट घटनाओं और वाहनों की भारी संख्या भी स्थिति को और गंभीर बना रही है।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए पिछले दिनों लागू किए गए कदमों की समीक्षा करते हुए निर्माण धूल नियंत्रण, सड़क धुलाई और औद्योगिक उत्सर्जन की निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में बच्चों की सेहत को देखते हुए मास्क पहनने की सलाह जारी की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि खराब AQI का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा व हृदय रोगियों पर पड़ता है। उनके अनुसार ऐसे दिनों में सुबह की वॉक और खुले में व्यायाम से बचना चाहिए।

डॉक्टरों ने लोगों को घरों में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने, पानी अधिक पीने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं आम नागरिकों ने सरकार से लंबी अवधि की प्रदूषण-नियंत्रण नीति लागू करने और पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बढ़ाने की मांग की है।

दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान और गिरने के साथ इस प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *