नई दिल्ली, 12 नवंबर — राजधानी दिल्ली में हुए धमाके की गूंज न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी है। भारत के इस दुखद हादसे पर कई देशों के नेताओं ने शोक और संवेदना व्यक्त की है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान और रूस सहित कई देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी। दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाने में हम भारत का हरसंभव सहयोग करेंगे।” फ्रांस और ब्रिटेन ने भी इसी तरह के बयान जारी किए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति ने X पर लिखा, “दिल्ली में निर्दोष नागरिकों पर हुआ हमला मानवता पर हमला है। फ्रांस भारत के साथ है।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। उन्होंने भारत सरकार और जनता के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति जताई।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि कई देशों ने भारत को तकनीकी और खुफिया सहयोग देने की पेशकश की है। भारत सरकार ने वैश्विक एजेंसियों के साथ मिलकर जांच को तेज़ करने के संकेत दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए सभी देशों का आभार जताया और कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करेगा।”
