दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स वीक 2025 का रोमांचक समापन -खो-खो में दिखी टीम भावना, कल होंगी अंतिम रेस प्रतियोगिताएँ

शाहजहांपुर। दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स वीक 2025 का समापन चरण आज उत्साह और खेलभावना के साथ मनाया गया। दिनभर खो-खो लीग और फाइनल मैच आकर्षण का केंद्र बने रहे, जिसमें छात्रों ने अपनी टीम भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहयोग संस्था के संस्थापक अनिल गुप्ता, अधिवक्ता शहनवाज़ ख़ान, अध्यक्ष रजनी गुप्ता, स्तुति गुप्ता और अधिवक्ता शफीकुद्दीन अंसारी मौजूद रहे। अतिथियों ने विद्यालय की खेल गतिविधियों की सराहना की और बच्चों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

सीनियर गर्ल्स व जूनियर गर्ल्स: न्यूट्रॉन हाउस विजेता

सीनियर बॉयज़: प्रोटॉन हाउस विजेता

जूनियर बॉयज़: पोज़िट्रॉन हाउस विजेता

रेफरी नौशाद अली और संजिव कुमार ने प्रतियोगिताओं के संचालन में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा वॉलीबॉल, क्रिकेट, लॉन्ग जंप और कबड्डी में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय की ओर से संदेश

अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि विद्यालय व्यक्तित्व विकास का केंद्र है और खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन की भावना विकसित करते हैं। चेयरमैन प्रदीप कुमार ने खेलों के माध्यम से अनुशासन और सामूहिकता के महत्व पर जोर दिया।

मुख्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्री-प्राइमरी छात्रों द्वारा प्रस्तुत “कुकिंग विदआउट फायर” गतिविधि ने सभी को प्रभावित किया।

प्रधानाचार्या नुजहत अंजुम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यालय में आगे भी निरंतर आयोजित की जाएँगी, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।

कार्यक्रम का संचालन सुमित मिश्रा और गीता सिंह ने किया। कल ट्रैक रेस के साथ स्पोर्ट्स वीक का औपचारिक समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू आदित्य, अंकित, शिवानी, निशि आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *