शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध नियंत्रण और अवैध शराब, शस्त्र एवं मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना कलान पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
आज दिनांक 27 नवंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त और क्षेत्र भ्रमण पर थी। मुखबिर की सूचना मिलने पर लगभग शाम 4:15 बजे, कस्बा कलान स्थित परचून दुकान से अभियुक्त पंकज उर्फ कल्लू पुत्र बाबूराम गुप्ता (उम्र 42 वर्ष), निवासी गोपालनगर, थाना कलान को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक थैले में रखी 15 पव्वे ओरेंज ब्रांड फैक्ट्री-निर्मित देशी शराब तथा 3 बीयर कैन (किंगफिशर) बरामद किए गए।
बरामदगी के आधार पर थाना कलान में अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 373/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस तरह के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
