तेजस्वी के हस्तक्षेप पर लालू ने रोकी राजद की टिकट वितरण प्रक्रिया, ‘इंडिया’ गठबंधन की औपचारिक घोषणा से पहले उठा विवाद

पटना, 14 अक्टूबर — बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी उम्मीदवारों को टिकट बांटने की प्रक्रिया को उस समय अचानक रोक दिया गया, जब उनके पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हस्तक्षेप करते हुए यह याद दिलाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है।

सोमवार शाम पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर अचानक भारी भीड़ जुट गई। दिल्ली से लौटे लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार जमा हो गए थे। बताया गया कि कई प्रत्याशियों को पार्टी कार्यालय से फोन कर बुलाया गया और कुछ ही देर में वे राजद का चुनाव चिह्न लेकर बाहर निकले।

लेकिन देर रात दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव को यह प्रक्रिया नागवार गुजरी। राजद सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद से स्पष्ट कहा कि गठबंधन की आधिकारिक सीट बंटवारे से पहले उम्मीदवारों को पार्टी टिकट देना ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों को गलत संदेश दे सकता है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से टिकट वितरण की प्रक्रिया रोक दी गई और जिन उम्मीदवारों को प्रतीक दिए गए थे, उनसे वह वापस ले लिए गए। पार्टी ने इस कदम को “तकनीकी कारण” बताया।

टिकट प्राप्त करने वालों में परबत्ता से संजीव कुमार (जिन्होंने हाल ही में जद(यू) छोड़ी थी), मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो, राजद के वर्तमान विधायक भाई वीरेंद्र, चंद्रशेखर यादव (मधेपुरा) और इस्राइल मंसूरी (कांटी) शामिल थे। इन नेताओं को लालू प्रसाद के आवास से पार्टी का चुनाव चिह्न लेते देखा गया था, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

यह पूरा घटनाक्रम 2024 के लोकसभा चुनावों की याद दिलाता है, जब लालू यादव ने गठबंधन की सहमति से पहले ही कई टिकट वितरित कर दिए थे, और सहयोगी दलों को बाद में उसे स्वीकार करना पड़ा था।

राजद के मौजूदा गठबंधन में कांग्रेस, वाम दल, मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड की झामुमो और रालोजपा (पशुपति पारस गुट) के साथ भी गठजोड़ की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, राजद उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा मंगलवार शाम तक की जा सकती है, क्योंकि तेजस्वी यादव बुधवार को राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल करने की योजना बना रहे हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *