तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें बस और एक मिनी-ट्रक की जोरदार टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा तेनकासी के शंकरनकोविल मार्ग पर उस समय हुआ, जब बस तेज रफ्तार में आ रहे मिनी-ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों पर ही फंस गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल और गंभीर लोगों को तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को घायलों के सर्वोत्तम इलाज के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इस मुश्किल समय में हर सहायता प्रदान की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण मानी जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
