डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जैंवा स्कूल का निरीक्षण किया, बच्चों के साथ बैठकर किया तिथि-भोज

शाहजहांपुर। पुवायां क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैंवा में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर डीएम ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर तिथि-भोज कर सादगी, समानता और सहभागिता का संदेश दिया। उनके साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्या गुप्ता भी मौजूद रहीं।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय की साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति, रसोईघर की व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, उपस्थिति रजिस्टर और पाठ्य-सामग्री की उपलब्धता का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई, पोषण, माध्यमिक आहार और स्कूल की गतिविधियों को लेकर सीधी बातचीत की। छात्रों ने भी डीएम के सवालों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया।

विद्यालय में खेल-कूद सामग्री, स्मार्ट क्लास की सुविधा और शिक्षण व्यवस्था देखकर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधन तभी सार्थक हैं, जब उनका लाभ निरंतर बच्चों तक पहुंचे। इसलिए शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं और बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दें।

डीएम ने विद्यालय स्टाफ की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों और स्टाफ ने जिलाधिकारी व बीएसए का स्वागत किया और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में उनकी रुचि के लिए आभार जताया।

निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी और सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *