जीएसटी सुधारों से इस साल 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री की उम्मीद : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर  — केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि हाल में लागू हुए जीएसटी सुधारों के चलते इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री की उम्मीद की जा रही है।

नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वैष्णव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की मांग में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 20–25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, और कई श्रेणियों जैसे 85 इंच टीवी पूरी तरह से बिक चुके हैं।

उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बढ़ती मांग का सीधा असर विनिर्माण क्षेत्र पर पड़ रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण अब दोहरे अंकों की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से आगे बढ़ रहा है। इस साल खपत में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की संभावना है।”

जीएसटी सुधारों के प्रभाव को रेखांकित करते हुए वैष्णव ने बताया कि उपभोक्ताओं और व्यवसायों दोनों को टैक्स अनुपालन में आसानी, लागत में कमी और सप्लाई चेन में पारदर्शिता जैसे लाभ मिल रहे हैं, जिससे उपभोक्ता बाजार में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

गौरतलब है कि जीएसटी से जुड़े ये प्रमुख सुधार 22 सितंबर, 2025 से लागू हुए हैं, जिनका उद्देश्य कर प्रणाली को सरल बनाना, टैक्स चोरी रोकना और कारोबारियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करना है।

सरकार को उम्मीद है कि इन सुधारों से न केवल राजस्व संग्रह बढ़ेगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियानों को भी गति मिलेगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *