बंदियों को दी गई प्ली बारगेनिंग व कौशल विकास योजना की जानकारी
शाहजहांपुर, 13 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के तहत सोमवार को जिला कारागार शाहजहांपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्ली बारगेनिंग और कौशल विकास योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहा।
शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा की गई।

सचिव श्री मिश्र ने बंदियों को प्ली बारगेनिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और इसके कानूनी लाभों को समझाया। साथ ही उन्होंने कौशल विकास योजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि जेल में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल बंदियों को हुनर सिखाते हैं, बल्कि उन्हें समाज में पुनः स्थापित होने का एक अवसर भी प्रदान करते हैं।
जे.जे. एजुकेशन एकेडमी, बंडा के डायरेक्टर श्री गुरुदीप सिंह ने कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को मिलने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण और प्रमाणन के बारे में जानकारी दी, जो उन्हें बेहतर रोजगार की दिशा में मार्गदर्शन करता है।
शिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल ने किया। इस अवसर पर ट्रेनर आकाश वर्मा और पुष्प राज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री मिश्र द्वारा 32 बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला कारागार अधीक्षक श्री मिजाजीलाल ने सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
यह शिविर न केवल बंदियों में नई चेतना का संचार करता है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक नई दिशा भी प्रदान करता है।
