जलालाबाद (शाहजहाँपुर)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर द्वारा कथित तौर पर बाबरी की नींव रखने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्य चौराहे पर उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इसे सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई और स्थल पर विधायक का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में वैमनस्य फैलाने वाली हैं और धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं। तिवारी ने मांग की कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उनके समर्थन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिओम कौशल, जिला उपाध्यक्ष अभितेश कुशवाहा, रवि पाल वर्मा एडवोकेट, ब्लॉक महामंत्री प्रशांत राजपूत एडवोकेट, तहसील उपाध्यक्ष मनोज कुमार एडवोकेट, ब्लॉक उपाध्यक्ष किशन गोस्वामी, ब्लॉक मंत्री वरुण मिश्रा, रोहित सक्सेना एडवोकेट, कुश सक्सेना एडवोकेट, विकास शिल्पकार, संदीप द्विवेदी, दीपू सिंह, राहुल गुप्ता, सुमित सिंह चंदेल एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पूरी तरह नियंत्रित और शांतिपूर्ण रही। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।
