जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पर्यटन सीज़न इस समय अपने चरम पर है। दशहरा, दिवाली और क्रिसमस-न्यू ईयर के बीच पड़ने वाले पर्यटन पीक सीज़न में देश–विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक शहर पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि शहर के प्रमुख होटल, रिसॉर्ट और हैरिटेज प्रॉपर्टी 90% तक भरे हुए हैं। कई होटलों में तो अगले दो सप्ताह तक के लिए अग्रिम बुकिंग पूरी तरह फुल है।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बढ़ी है। खासकर अमेरिकन, यूरोपियन और मध्य एशिया के पर्यटकों में जयपुर के किलों, महलों और बाजारों को देखने का आकर्षण ज्यादा दिखाई दे रहा है। साथ ही घरेलू पर्यटकों की भी रिकॉर्ड आमद हो रही है, जिससे होटल और ट्रैवल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा मिल रहा है।
जौहरी बाजार, आमेर किला, हवा महल, जल महल और सिटी पैलेस जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा रेस्तरां, कैफ़े और हस्तशिल्प बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। व्यापारियों के अनुसार इस बार बिक्री 20–25% तक बढ़ी है।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है और पर्यटन मार्गों पर अतिरिक्त साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं।
होटल एसोसिएशन ने बताया कि आने वाले क्रिसमस और न्यू ईयर वीक में यह क्षमता 100% तक पहुँचने की संभावना है। बढ़ती मांग को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे पहले से बुकिंग कर लें, ताकि आखिरी समय में परेशानी का सामना न करना पड़े।
