छठ पूजा पर दो दिन लखनऊ में यातायात रहेगा बदला, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त लागू

लखनऊ। छठ महापर्व के अवसर पर राजधानी लखनऊ में सोमवार और मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने हजरतगंज, महानगर और चौक क्षेत्रों में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था सोमवार दोपहर 12 बजे से देर रात एक बजे तक और मंगलवार तड़के तीन बजे से पूजा समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

छठ घाटों के आसपास भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। नागरिक किसी भी परेशानी की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकेंगे।

हजरतगंज क्षेत्र में डायवर्जन:
चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को सहारागंज तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, पीएनटी चौराहा और क्लार्क अवध तिराहा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार 1090 चौराहा से बैकुंठ धाम और लक्ष्मण मेला की ओर जाने वाले मार्गों पर भी बसों और सामान्य वाहनों का प्रवेश रोका गया है। रोडवेज बसें गोल्फ क्लब चौराहा और बंदरियाबाग होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी।

महानगर क्षेत्र में प्रतिबंध:
नदवा बंधा मोड़ और इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से झूलेलाल पार्क की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। आईटी चौराहा से हनुमान सेतु या सुभाष चौराहा की ओर भी यातायात नहीं जा सकेगा। यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग और डालीगंज चौराहा से होकर जाएंगे।

चौक क्षेत्र में परिवर्तन:
रूमीगेट पुलिस चौकी से कुड़ियाघाट की ओर सामान्य यातायात रोका गया है। नया पक्का पुल से कुड़ियाघाट तक का रास्ता भी बंद रहेगा। सीतापुर जाने वाली रोडवेज बसें अब कुड़ियाघाट होकर नहीं जाएंगी, बल्कि पक्का पुल, इमामबाड़ा, घंटाघर, दुबग्गा और छंदोईया बाईपास मार्ग से होकर जाएंगी। वहीं, सीतापुर से लखनऊ आने वाली बसें मड़ियांव, खदरा और नया पक्का पुल तिराहा होते हुए कैसरबाग बस अड्डा पहुंचेंगी।

पार्किंग व्यवस्था:
लक्ष्मण मेला मैदान के गेट नंबर 1, 2 और 3 को पार्किंग प्रवेश द्वार बनाया गया है। इसके अलावा नेशनल पीजी कॉलेज ग्राउंड, मोतीमहल लॉन, झूलेलाल पार्क, कुड़ियाघाट और कलाकोठी पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं। सिकंदरबाग चौराहा से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका तिराहा से लक्ष्मण मेला मैदान के नीचे बने पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात मार्गों का पालन करें, पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और सहयोग देकर छठ पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाएं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *