
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार देर शाम छठ पूजा के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घटना तब हुई जब परिवार के लोग पास के छठ घाट की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में सास, बहू और पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है।
इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। छठ पर्व की खुशी मातम में बदल गई। प्रशासन ने कहा कि त्योहारों के दौरान हाइवे पर गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।