चुनाव आते ही कुछ लोगों को दुर्गा सप्तशती का पाठ याद आता है: शिवराज सिंह चौहान का ममता बनर्जी पर तंज

चुनाव आते ही कुछ लोगों को दुर्गा सप्तशती का पाठ याद आता है: शिवराज सिंह चौहान का ममता बनर्जी पर तंज

भोपाल, 30 दिसंबर : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोगों को हनुमान चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ याद आ जाता है। उन्होंने यह टिप्पणी सिलिगुड़ी में जनवरी माह में महाकाल मंदिर के शिलान्यास की घोषणा के संदर्भ में की।

राजधानी भोपाल स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चौहान ने कहा कि मंदिर और अन्य धार्मिक गतिविधियां आस्था का विषय होती हैं, लेकिन कुछ विपक्षी दल धर्म का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए करते हैं। उन्होंने कहा, “जब चुनाव आता है तब मंदिर याद आते हैं। मंदिर हों या अन्य धार्मिक गतिविधियां, ये आस्था से जुड़ी होती हैं।”

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी में महाकाल मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके लिए भूमि तय कर ली गई है और धन की व्यवस्था भी कर ली गई है। साथ ही बनर्जी ने यह दावा किया कि उन पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए जाते हैं, जबकि वह धर्मनिरपेक्ष राजनीति में विश्वास रखती हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि जब धार्मिक संस्थाओं पर हमले होते हैं, तब ऐसे लोग चुप रहते हैं, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही त्रिपुंड लगाने लगते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करने लगते हैं और दुर्गा सप्तशती का स्मरण करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि जनता इस सच्चाई को अच्छी तरह समझती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा कि आस्था का सम्मान होना चाहिए और उसे राजनीति का ‘औजार’ नहीं बनाया जाना चाहिए।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *