चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का बड़ा बयान: “पिछला वाला तो ट्रेलर था, अभी फ़िल्म शुरू भी नहीं हुई…” पाकिस्तान पर सख्त चेतावनी

भारतीय थलसेना प्रमुख ने सीमा पर बढ़ती गतिविधियों के बीच पाकिस्तान को लेकर बड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्षम है। उनका बयान— “पिछला वाला तो ट्रेलर था, अभी तो फ़िल्म शुरू भी नहीं हुई है। पाकिस्तान हमें अवसर देगा तो हम उन्हें समझाएंगे कि पड़ोसी से कैसा व्यवहार करना चाहिए” —तेजी से चर्चा में है और इसे पाकिस्तान के लिए सख्त चेतावनी माना जा रहा है।

सेना प्रमुख ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। हाल ही में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही नापाक कोशिशों को देखते हुए सेना हाई अलर्ट पर है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर “निर्णायक कार्रवाई” में देर नहीं होगी।

उनके बयान का राजनीतिक गलियारों में भी असर दिखा। कई नेताओं ने सेना प्रमुख के वक्तव्य का समर्थन किया और कहा कि देश अब “नयी नीति” के साथ आगे बढ़ रहा है—हमले को जवाब मिलने में देर नहीं होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश देने के लिए भी है कि भारत अब उकसावे पर चुप नहीं बैठेगा। भारतीय सेना आधुनिक युद्धक तकनीक, AI आधारित निगरानी और ड्रोन क्षमता के साथ पहले से अधिक सशक्त हो चुकी है।

कुल मिलाकर सेना प्रमुख का बयान यह दर्शाता है कि भारत शांति का समर्थक है, लेकिन सीमा पर किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *