चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 3.110 किग्रा हेरोइन जब्त – दो महिला तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI), लखनऊ को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर अधिकारियों ने मंगलवार 18 नवंबर 2025 को चारबाग रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई तड़के हुई, जब न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली की ओर यात्रा कर रही दो महिला यात्रियों पर मादक पदार्थ ले जाने का संदेह होने की गोपनीय जानकारी मिली थी।

सूचना मिलते ही DRI अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन के आगमन तक सतर्क निगरानी रखी। ट्रेन आते ही टीम ने संदिग्ध महिलाओं की गुप्त रूप से पहचान की और उन्हें रोककर उनके सामान की तलाशी ली। तलाशी में उनके बैगों से छिपाकर रखे गए कई पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में पाए गए सफेद पाउडरनुमा पदार्थ का परीक्षण NDPS फील्ड टेस्ट किट से किया गया, जिसमें वह हेरोइन पाया गया।

कुल 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अवैध बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹21.77 करोड़ आंकी गई है। DRI ने इसे हाल के समय की बड़ी जब्तियों में से एक बताया है।

हेरोइन अत्यंत खतरनाक और नशीला मादक पदार्थ है, जिसका अवैध व्यापार और सेवन गंभीर स्वास्थ्य एवं सामाजिक जोखिम उत्पन्न करता है। इस प्रकार की गतिविधियाँ NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं।

दोनों महिला यात्रियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। DRI के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध यह अभियान आगे भी कड़े रूप में जारी रहेगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *